शुक्रवार रहा उद्घाटन, शिलान्यास एवं जन सुनवाई दिवस

( 8199 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

सिरोही गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि गांव के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, ऐसा हम सभी का सामुहिक प्रयास है।
वे आज शिवगंज पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में जन सुनवाई, शिलान्यास , उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसे आम जन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक कैसे मिले , इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के आम जन को भी जागृत होना आवश्यक है इसलिये योजनाओं का प्रसार-प्रचार भी अधिक हों ऐसे प्रयास सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में बसी जनता के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं लागू है, इनका लाभ उठाना चाहिए ताकि गांवों का सर्वागीण विकास होगा तभी देश भी प्रगति मार्ग पर अग्रसर होगा।
इस पूरे दौरे में साथ रही जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने भी अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को आव्हान किया कि वे प्रधानमंत्री एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और यह लाभ तभी मिल पाएगा जब हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे और इन योजनाओं की पूरी जानकारी होना भी आवश्य है इसके लिए ग्रामीण जन जागरूक होकर समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से सम्फ स्थापित कर जानकारी हासिल करें और उस योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने भी इस बात पर जोर दिया कि गांव तरक्की करेगा तो समाज, देश व राष्ट्र भी तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होगा।
जन सुनवाई, शिलान्यास एवं उद्घाटन
आज गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने लगभग दर्जन भर गांवों का दौरा कर जन सुनवाई, शिलान्यास एवं उद्घाटन किये जिसमें जनता जल योजना केराल के सवंर्धन कार्य 1॰.5॰ लाख कार्य का शिलान्यास , महानरेगा योजनान्तर्गत लाखमावा बडा से कोरटा के बीच नदी पर रपट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया साथ ही ग्राम पंचायत रोवाडा द्वारा मुख्य सडक से कालबेलिया बस्ती तक सी.सी. सडक मय परट नाला निर्माण का लोकार्पण किया, पंप एंड टैंक जल योजना- रोवाडा के पुनर्गठन कार्य स्वीकृत राशि 3॰.71 लाख का लोकार्पण, रोवाडा से जालोर बॉर्डर सडक ( मिसिंगलिंक) में स्वीकृत राशि 75 लाख के कार्य का लाकार्पण, क्षेत्रीय जल योजना अल्पा गोला के 29.27 लाख के पुर्नगठन कार्य का लोकार्पण किया एवं आल्पा में गुरू गोलवलकर जन सहयोग अन्तर्गत निर्मित सार्वजनिक श्मशान भूमि की चार दीवारी मय शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । बुडेरी में चल रहें नरेगा कार्य को औचक निरीक्षण किया यहां पर 17 मजदूर कार्यरत पाए गए एवं छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के विकास अधिकारी को दिए।
जन सुनवाई
गोपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जन सुनवाई की जिसमें ग्राम लखमावाडा के सामुदायिक भवन में, रोवाडा ,आल्पा, गोला में अभाव- अभियोग सुने जिसमें मुख्य समस्याएं सी.सी. रोड निर्माण, विद्युत कटौती, पेयजल आपूर्ति, नाली निर्माण, श्मशान चार दीवारी निर्माण, क्षतिग्रस्त पाईप लाईन , एएनएम के पद रिक्त, बीपीएल नाम जुडवाने,राजस्व गांव घोषित करवाने, खल मैदान की चार दीवारी , विधवा पेंशन,राशन वितरण प्रणाली इत्यादि मुख्य बिन्दुओं की समस्याएं सामने आई जिस पर मंत्री ओटाराम देवासी ने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर गणपतसिंह देवडा, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल, उप संरपंच अशोक सिंह देवडा, वार्ड पंच महेन्द्र माली, सरपंच आल्पा लासी देवी रेबारी, उपसरंपच श्रीमती भंवर कुंवर, व अन्य जन प्रतिनिधि , अधिकारीगण मौजूद थे।
फोटो केप्शनः- 3969 लाखामाव बडा में जनसुनवाई करते हुए गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, 3972 रपट का शिलान्यास, 3985 सामुदायिक भवन लाखमावा छोटा में जनसुनवाई, 3993 ग्राम पंचायत रोवाडा में मुख्य सडक से कालबेलिया सडक का लोकार्पण, 4॰॰1 पंप एंड टैंक जल योजना रोवाडा के पुनर्गठन कार्य, 4॰16 जन सुवाई, 4॰23 लोकार्पणः रोवाडा से जालोर बार्डर सडक, 4॰29 भूजल जलाशय का लोकार्पण, 4॰39 महानरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण,4॰45 आल्पा गोल के पुर्नगठन टंकी का लोकार्पण, 4॰45 गोल में जन सुनवाई करते हुए, 4॰67-4॰68- श्मशानघाट की चार दीवारी मय शेड का लोकार्पण , 4॰74 क्षेत्रीय जल योजना आल्पा गोल के पुनर्गठन कार्य को लोकार्पण ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.