मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन एक मई को

( 6430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

सिरोही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही व जिला प्रशासन के सहयोग से एक मई को पिंडवाडा तहसील मुख्यालय स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल,वनवासी कल्याण परिषद,उदयपुर रोड,पिंडवाडा में प्रातः 8.3॰ से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न योजनार्न्तगत लाभ प्राप्त करने से वंचित पूर्व में चिन्हित किये गये लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सिरोही द्वारा नियुक्त पैरा लीगल वोलेन्टियर्स के माध्यम से पूरे जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन करवाए गए थे जिन्हें इस शिविर में लाभ प्रदान किया जाना है साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संचालनकर्ता विभागों द्वारा योजनाओं अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सहलोत ने बताया कि इस शिविर में विशेष योग्यजन को ट्राईसाईकिल,व्हील चेयर,अन्य लाभ,वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन,विधवा पेंशन योजना, गाडिया लोहारों को आवास उपल?ध कराने हेतु महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना,अनाथ बच्चों को परिवार उपल?ध कराने हेतु पालनहार योजना,श्रमिकों या उनके आश्रितों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभ,अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग,बालकों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण,पौध संरक्षण प्राप्त अनुदान पर वितरण,पट्टे जारी करना,शौचालय, एन.बी.ए., विकलांग पास,पेंशन शहरी क्षेत्र,राशन कार्ड शहरी क्षेत्र,शौचालय शहरी क्षेत्र राजस्व विभाग प्रमाण पत्र,सहयोग योजना,चिकित्सा विभाग (विकलांगता प्रमाण पत्र) जन सुनवाई ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,स्वच्छता योजना,भामाशाह कार्ड,हिताधिकारी,निर्माण श्रमिकों को भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण अधिनियम 1996 के तहत छात्रवृत्ति,देवनारायण योजना स्कूटी,इंस्पायर अवार्ड के चैक का वितरण,सी.एच.सी.,पी.एच.सी. पर विभिन्न योजनाएं जेएसएसके योजना,शुभ लक्ष्मी,परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ,बीपीएल परिवार में प्रथम प्रसव पर देशी घी योजना,अटल पेंशन योजना,आधार कार्ड धारा 136 खाता दुरस्ती,विभाजन धारा 53 नामान्तरण धारा 135,प्रधानमंत्री बीमा योजना,मुख्यमंत्री सहायता कोष (दुर्घटना,मृत्यु) एस्कार्ट भत्ता लाभान्वित बालक-बालिकाएं,परिवहन भत्ता लाभान्वित बालक-बालिकाएं,अन्य पिछडा वर्ग,विशेष पिछडा वर्ग, अल्पकालीन कृषि ऋण (खरीफ) शून्य प्रतिशत ?याज पर,राज्य सरकार द्वारा देय ओलावृष्टि अनुदान वितरण,हर घर बिजली,स्वच्छ भारत मिशन,इन्दिरा आवास योजना,राजीव गांधी कृषक साथी योजना,2॰॰9 एवं राज्य सरकार की अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत संचालनकर्ता विभागों के द्वारा चिन्हित प्रकरणों में लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.