अनुठी पहल - प्रेक्षा ध्यान योग से बिमारियों की मुक्ति

( 10200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 16 09:04

 अनुठी पहल - प्रेक्षा ध्यान योग से बिमारियों की मुक्ति तेरापंथ महिला मण्डल, उदयपुर द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय में कैंसर वार्ड में आज प्रातः ६ से ७ बजें प्रेक्षा ध्यान एवं योग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ६० से अधिक (कैंसर रेागियों) महिला-पुरूषों ने भाग लिया।
मण्डल अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रा बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि प्रेक्षा ध्यान योग विशेषज्ञ श्रीमती संगीता पोरवाल ने सभी को गर्दन, हाथ पैरों की योगिक क्रियाओं के साथ-साथ ऊँ की ध्वनी के साथ श्वास प्रेक्षा व आसन कराये।
तेरापंथ महिला मण्डल की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि प्रेक्षा ध्यान व योग द्वारा कैंसर मरिजों का इलाज महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कैंसर वार्ड में - राजस्थान में पहला प्रेक्षा ध्यान योग प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरूआत हुई जो महिला मण्डल द्वारा अनवरत रूप से निःशुल्क सेवाएँ प्रत्येक मंगलवार को प्रातः ६ से ७ बजे सेवाएँ प्रदान की जायेगी जिसमें योग प्रशिक्षक श्रीमती संगीता जी पोरवाल अपनी सेवायें देगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्रीमान् राजकुमार जी फत्तावत ने की। मुख्य अधिक्षक डॉ. तरूण गुप्ता व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र राठौड ने रिबिन काटकर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरूआत की तथा अधिक्षक डॉ. तरूण गुप्ता ने बताया कि प्रेक्षा ध्यान एवं योग मानसिक शांति के लिए अति आवश्यक है। इसे आप हमेशा करेंगे तो हो सकता है आप रोग मुक्त हो सकते हैं। अभी सप्ताह में एक दिन मंगलवार को प्रथम कक्षा शुरू की, अगर आवश्यकता हुई तो ज्यादा दिन की भी कर सकते हैं ऐसा आश्वासन दिया।
सभा अध्यक्ष श्रीमान् राजकुमार जी फत्तावत ने कहा कि महिला मण्डल एक अच्छा कार्य कर रही है एवं रोगियों को आश्वासन दिया कि अगर आप अपने जीवन में प्रेक्षा ध्यान व योग को अपनाओगे तो जल्दी स्वस्थ होने का चान्स होगा। तथा इसके साथ-साथ शारीरिक व मानसिक शान्ति भी मिलती है।
युवक परिषद अध्यक्ष श्रीमान् दीपक जी सिंघवी ने भी योग प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह एक निःशुल्क सेवा कार्य है आप सभी को इसका लाभ लेना चाहिए।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र राठौड ने बताया कि हमारे लिए सोभाग्य की बात है कि महिला मण्डल कैंसर रोगियों के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट कर रही है जिससे रोगियों को आत्मिक सम्बल, आत्मविश्वास व मानसिक सम्बल मिलेगा जिससे स्वस्थ होने में कारगर सिद्ध होगा।
आभार की रस्म श्रीमती सुमन डागलिया ने अदा की तथा कार्यक्रम में संरक्षिका श्रीमती शशि चव्हाण, प्रेक्षा ध्यान प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता पोरवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन डागलिया, विमला सोनी, अंजना हिरा, पुष्पा कोठारी, सभा अध्यक्ष श्रीमान् राजकुमार जी फत्तावत, युवक परिषद् अध्यक्ष श्रीमान् दीपक जी सिंघवी, श्रीमान् कमल जी कोठारी, अधिक्षक डॉ. तरूण गुप्ता, कैंसर योग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र राठौड आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री लक्ष्मी कोठारी किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.