सुनील दुग्गल बने इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष

( 14102 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 16 09:04

सुनील दुग्गल बने इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत की सबसे बडी और दुनिया की अग्रणी जस्ता उत्पादक कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री सुनील दुग्गल को इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय नयी दिल्ली में आयोजित इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन की २३वीं वार्षिक आम बैठक मे लिया गया।

श्री सुनील दुग्गल को परियोजना प्रबन्धन सचंालन, मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, मानव संसाधन एवं सप्लाई चैन जैसे कई क्षेत्रों में ३२ वर्ष कार्य करने का अनुभव है। श्री सुनील दुग्गल ने सस्टेनेबलिटी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा खनन और प्रचालन की नई तकनीकों, मशीनीकरण और स्वचालित प्रचालन गतिविधियों तथा हिन्दुस्तान जिंक के खनन, प्रचालन एवं रिफाइनरी इकाइयों के विस्तार संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री सुनील दुग्गल २०१० में हिन्दुस्तान जिंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे तथा २०१२ में मुख्य प्रचालन अधिकारी बने। श्री सुनील दुग्गल ने वर्ष २०१४ में हिन्दुस्तान जिंक के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा १ अक्टूबर, २०१५ में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सम्भाला।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.