आदिनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा दो दिवसीय धार्मिक उत्सवों का आयोजन

( 18630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 16 18:04

आदिनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा दो दिवसीय धार्मिक उत्सवों का आयोजन कविता, उदयपुर आदिनाथ मानव कल्याण समिति कविता द्वारा दिनंाक २३,२४ अप्रेल, २०१६ को विविध धार्मिक अनुष्ठानों और भक्त समागम का आयोजन किया गया।
सुन्दर काण्ड एवं भजन संध्या-शनिवार शाम ५.३० से ९.०० बजे तक पंडितसत्यनारायण चौबीसा, प्रो. विमल शर्मा एवं श्री राजनाथ सिंघल के सान्निध्य में सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ।
दिनंाक २४.४.२०१६ को प्रातः ८.१५ से पं. गणपत लाल श्रौत्रिय एवं प्रो. विमल शर्मा की टीम ने मंत्रौचार सहित विधि विधान से वैदिक यज्ञ कर सभी के मंगल की कामना की ।


पंच-कल्याण पूजा-
२४.०४.२०१६ को प्रातः ९.१५ से आदिनाथ/शांतिनाथ भक्ति मण्डल की महिलाओं द्वारा पंच कल्याणक पूजा का आयोजन किया जिसमें ४० से अधिक महिलाओं ने लय में कार्यक्रम को पूर्ण किया।
महाराज श्री सुधर्म सागर जी का जन्म दिन मनाया-
२४ अप्रेल को महाराज सुधर्म सागर के जन्म दिवस पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शॉल, उपरणा एवं माला से महाराज श्री का अभिनंदन किया । महाराज को कामली ओढाने का लाभ श्री रोशनलाल अरोडा को प्राप्त किया ।
दिनेश भट्ट द्वारा लोकप्रिय भजन विशेषांक एवं स्मारिका का विमोचन-
इस अवसर पर प्रकाशित लोकप्रिय भजन विशेषांक एक स्मारिका २०१६ का विमोचन दिनेश भट्ट, महाराज र जी, प्रो. विमल शर्मा, श्री अशोक सेठ, श्री हेमन्त तलेसरा, श्री राजनाथ सिंघल के सान्निध्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए श्री भट्ट सा. ने कहा कि ऐसे संत, महात्मा के जीवन आचरण से हमें सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है और हमारा अध्यात्म के प्रति लगाव बढता है ।
२-३० घण्टे चला कवि सम्मेलन-
युगधारा के ११ कवि क्रमशः हिम्मतसिंह उज्ज्वल, भवानी शंकर गौड, प्रवीण भावसार, मनोज दाधीच, अशोक जैन, हबीब अनुरागी, चन्द्रेश खत्री, भंवरलाल नागदा, कुमुद पोरवाल, गणेश राही, लाल दास परजन्य ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया ।
वरिष्ठ समाज सेवियों व अन्य का सम्मान-
इस अवसर पर समाज सेवा में समर्पित विभूतियों का शॉल, प्रशस्ती पत्र से सम्मान किया गया । जिनमें राजनाथ सिंघल, सुशीला किरण मल सावन सुखा, प्रकाश देवी रणजीत सिंह, प्रदीप डुंगरसिंह सुराणा, भूपति राजेन्द्र मेहता, पत्रकार प्रदीप मोगरा, मंागीलाल जी नारायण अग्रवाल, लालदास परजन्य प्रमुख थे ।
हनुमान जी को २२ किलो लड्डु का भोग व प्रसादी-
इस अवसर पर आश्रम के विराज हनुमानजी को २२ किलो का एक लड्डु का भोग धराया गया । समारोह में उदयपुर, मुम्बई, सूरत से पधारे लगभग २२० श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.