नशीले इंजेक्शन की सिरिंज व् सुइया पिछोला झील के चांदपोल क्षेत्र में

( 8400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 16 08:04

नशीले इंजेक्शन की सिरिंज व् सुइया  पिछोला झील के चांदपोल क्षेत्र में उदयपुर झील मित्र संस्थान ,झील संरक्षण समिति तथा डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को पिछोला झील के चांदपोल क्षेत्र में श्रमदान किया गया। श्रमदान में दीपेश, गरिमा, लखन, हर्षुल , नमन, नितिन सोनी, दुर्गा शंकर पुरोहित, बी एल पालीवाल, रमेश चन्द्र , राजपूत , तेज शंकर पालीवाल , डॉ अनिल मेहता ,नन्द किशोर शर्मा ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतररष्ट्रीय स्तर के प्रबंधन सलाहकार दिल्ली के मानव सिंह तथा इमरसन प्रोसेस मेनजमेंट एशिया पेसिफिक लिमिटिड सिंगापुर के निदेशक राजेश नोगजा ने घाटों से मानव मल एवं पशु मल हटाकर श्रमदानियों का साथ दिया।

श्रमदान में घाटों से नशीले इंजेक्शन की सिरिंज व् सुइया , शराब की बोतलें, प्लास्टिक एवं घरेलु कचरा , जलीय खरपतवार को हटाया गया तथा घाट को धोकर साफ किया गया।

श्रमदान के पश्चात झील प्रेमियों ने रंगसागर क्षेत्र में सीवरेज कार्य का निरिक्षण किया तथा निगम से आग्रह किया कि वह सीवर निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये।

तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि मैनहोल एवं चैम्बर में वाटर प्रूफिंग का कार्य साथ साथ करना जरुरी है। डॉ अनिल मेहता एवं नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि बिना जाली लगाए नालियों को मेनहोल से जोड़ देने से नालियों का मलबा चैम्बर एवं मेनहोल में जमा हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने ठीक काम नहीं होने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.