आयेंगे पीएम, हाइकोर्ट व हाजीपुर के कार्यक्रम में लेंगे भाग

( 3457 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 16 10:03

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे. वे दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे पटना पहुंचेंगे. पीएम पटना हाइकोर्ट की स्थापना के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद वे रेलवे की ओर से हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो जायेंगे. वे वहां दीघा व मुंगेर रेल पुल का उद्घाटन करेंगे तथा मोकामा में गंगा नदी पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री 1.35 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वे सीधे 1.45 बजे पटना हाइकोर्ट पहुंचेंगे और शताब्दी समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री 1 घंटे तक वहां रहेंगे. 2.45 बजे वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां से वे 2.55 बजे वे विशेष (एमआइ 8) हेलीकाप्टर से हाजीपुर के लिए रवाना हो जायेंगे.

वहां छौकिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री वहां लोगों को संबोधित भी करेंगे. 4 बजे व हाजीपुर से पीएम पटना लौटेंगे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर रहेंगे. हाजीपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह में जाने की सहमति दे दी है. हाजीपुर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, संचार एवं सूचना प्राेद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी , रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, मानव संसान विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.