आंखों की रोशनी चुरा लेता है ग्लूकोमा

( 6372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 16 13:03

पटना/ भारत में छह करोड़ से ज्यादा लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं। ग्लूकोमा से अगर आंख की रोशनी चली गई तो फिर वापस नहीं अाती। आंखों की रोशनी के लिए यह साइलेंट किलर है। जिसे हम रोशनी चोर कह सकते हैं। इस बीमारी में एक खास बात है कि लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चलता। यह कहना है नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील सिंह का। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 6 मार्च से 12 मार्च तक मनाया जाएगा।
बिहार आप्थोमोलॉजिकल सोसायटी एवं पटना आप्थोमोलॉजिकल सोसायटी की ओर से करगिल चौक से जेपी गोलंबर तक लोगों को आंख की बीमारी एवं ग्लूकोमा के बारे में जानकारी देने के लिए मार्च किया गया। डॉ. सुनील ने कहा कि आंख में चोट लग जाए, हाइपरटेंशन, डायबिटीज की शिकायत हो, 40 साल से ज्यादा आपकी उम्र हो, तो नियमित अपने डाॅक्टर के संपर्क में रहें। मुख्य अतिथि डॉ.एएसबी सहाय ने कहा कि ग्लूकोमा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है। डॉ.विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि ग्लूकोमा से जानकारी ही बचाव है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.