द. कोरिया में अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलें तैनात

( 3201 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 16 11:02

सोल । उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण के जवाब में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में एक अतिरिक्त पैट्रियट मिसाइल श्रृंखला अस्थायी तौर पर तैनात की है। यह घोषणा एक ऐसे समय पर की गई है, जब सोल और वाशिंगटन अगले सप्ताह वार्ता शुरू करने की तैयारी में हैं। यह वार्ताएं दक्षिण कोरिया में टीएचएएडी नामक एक ज्यादा आधुनिक अमेरिकी मिसाइल रक्षा तंत्र लगाने के बारे में होनी हैं। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैन्य कमान का कहना है कि टेक्सास के फोर्ट ब्लिस स्थित वायु रक्षा बैटरी इकाई सोल के पास ओसान एयर वायु ठिकाने पर अन्य अमेरिकी बलों के साथ मिलकर पैट्रियट पण्राली के इस्तेमाल करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल प्रशिक्षण करता रहा है। 8वीं सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट थॉमस वैंडल का कहना है, इस तरह के अभ्यास यह सुनिश्चित करते हैं कि हम उत्तर कोरिया की ओर से होने वाले हमले से रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.