पुलिस ने शुरू की ऑटो की नंबरिंग

( 7084 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 16 10:02

नोएडा । सुरक्षा-व्यवस्थाको मजबूत बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने ऑटो चालकों को नंबर अलॉट करना शुरू कर दिया है। शनिवार को एसपी सिटी दिनेश यादव ने इस संबंध में एक कैंप बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया है। यह कैंप आठ दिन तक लगातार चलेगा। इस बीच शहर के सभी ऑटो चालकों को पुलिस एक नंबर देगी। ऑटो चालक एवं मालिक का विवरण पुलिस अपने पास रखेगी। इस दौरान यदि किसी महिला या अन्य के साथ कोई घटना होती है तो वह उस नंबर के आधार पर पुलिस से शिकायत कर सकता है। जिसके आधार पर पुलिस उस ऑटो चालक को धर दबोचेगी। शहर में करीब आठ हजार से ज्यादा सीएनजी ऑटो चल रहे हैं। शनिवार से शुरू किए गए नए अभियान के तहत ऑटो के लेफ्ट, राइट और बेक साइड में एक फीट का घेरा बनाकर नंबर लिखा जा रहा है। इसके साथ ही ऑटो स्वामियों का नाम और मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.