कंडोम दिवस पर जागरूकता पर जोर

( 6536 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 16 10:02

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय कंडोम दिवस पर शनिवार को राजधानी में कई कार्यक्रमों के माध्यम से परिवार नियोजन के साथ जनसंख्या नियंतण्रकरने, एचआईवी/एड्स जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए कंडोम का प्रयोग करने पर बल दिया गया। एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन की ओर से कनाट प्लेस के इनर एवं आउटर सर्किल में नुक्कड़ नाटक एवं रायशुमारी की गई। सवेरा संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा की अगुवाई में मंगोलपुरी एवं 70 फुटा रोड, नांगलोई में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। जीबी रोड पर संस्था की ओर से यौनकर्मियों को कंडोम के प्रयोग के बारे में बताया गया। मैक्स हेल्थकेयर परिसर में यौन रोगों की रोकथाम में निरोध के प्रयोग एवं फायदे पर व्याख्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. विवेका कुमार ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से एचआईवी/एड्स जैसे रोग के होने की संभावनाएं होती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.