राजधानी में लगेगा साहित्यकारों का जमावड़ा

( 2166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 16 10:02

नई दिल्ली । अपनी लेखनी से देश और समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों का जमावड़ा सोमवार से राजधानी में लगेगा। 15 से 20 फरवरी तक चलने वाले साहित्योत्सव का आयोजन साहित्य अकादमी की ओर से किया जा रहा है। अकादमी की ओर से आयोजित होने वाले इस वार्षिक आयोजन का विषय इस बार ‘‘आदिवासी, वाचिक एवं उत्तर-पूर्वी साहित्य’ पर केन्द्रीत होगा। साहित्योत्सव की शुरुआत 15 फरवरी को उड़िया के जाने माने लेखक और साहित्य अकादमी के महत्तर सदस्य डा. मनोज दास करेंगे। इसी दिन आदिवासी भाषा काव्योत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत देश भर से आए आदिवासी कवि भाग लेंगे, जो अपनी मातृभाषाओं के साथ-साथ हिंदी या अंग्रेज़ी अनुवाद के साथ अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इसका उद्घाटन प्रख्यात विद्वान एवं शिक्षाविद् प्रो. मृणाल मिरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चयनीत लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डा. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी प्रदान करेंगे जबकि उर्दू के जानेमाने विद्वान एवं साहित्य अकादमी के महत्तर सदस्य डा. गोपी चंद नारंग पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.