रघुवीर सिंह मीणा ने किया गोपाल शर्मा व पंकज कुमार शर्मा स्वागत व अभिनन्दन

( 27757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 16 08:02

रघुवीर सिंह मीणा ने किया गोपाल शर्मा व पंकज कुमार शर्मा स्वागत व अभिनन्दन उदयपुर के पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने आज अपरान्ह अपने निवास पर उदयपुर शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल शर्मा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज कुमार शर्मा का मेवाडी पगडी, उपरना, मिठाई व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर रघुवीर सिंह मीणा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव व राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत, पी.सी.सी. चीफ सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव डॉ.सी.पी.जोशी सहित राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन का आभार जताते हुए कहा कि गोपाल शर्मा व पंकज कुमार शर्मा के मनोनयन से उदयपुर में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।
स्वागत के अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बसन्ती देवी मीणा, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, सुधीर जोशी, शंकर भाटिया, दिनेश दवे, कौशल नागदा, पंकज पालीवाल, डॉ.राव कल्याण सिंह, अर्जून मेनारिया, अजयसिंह, महेन्द्र दीक्षित, नारायण शर्मा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
१३, फरवरी १६, युवा इंटक के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज कुमार शर्मा ने आज २ बजे जावरमाता मन्दिर में पूजा अर्चना की व जावरमाईन्स में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय बी. चौधरी एवं भेरूलाल मीणा की समाधि पर एवं मीणा की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती हकरीदेवी की तस्वीर पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि पंकज कुमार शर्मा हिन्दूस्तान जिंक में पिछले तीन दशकों से इंटक (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) के कार्यकता रहे है। जावर माईन्स मजदूर संघ कार्यालय में इंटक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मेवाडी पगडी, उपरना व फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर हिन्दूस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव महामंत्री मांगीलाल अहिर, जावर माईन्स फेडरेशन के अध्यक्ष गंगासिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालूराम मीणा, महेन्द्र दीक्षित, केन्द्रीय कार्यालय के संगठन सचिव नारायणलाल शर्मा, गोपाललाल सरपटा, नगाराम मीणा, सुब्रती दास, डारवीन एसूज, सवन्द राज, विजयराम मीणा, कैलाश पुराहित, एस.एस.राव भी उपस्थित थे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.