जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तुत किए महत्वपूर्ण सुझाव

( 6225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 16 22:02


उदयपुर, /मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के उदयपुर दौरे के पहले दिन शनिवार को आयोजित चार जिलों की बजट पूर्व चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने इन सभी सुझावों को सुना तथा कहा कि राज्य के आगामी बजट को प्रदेश भर से प्राप्त इन्हीं सुझावों के आधार पर मूर्त रूप दिया जाएगा।
बैठक बांसवाड़ा जिले से शुरू हुई। इसके बाद डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और अंत में चित्तौड़गढ़ के जन प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ ही उच्चाधिकारियों एवं संभागीय तथा जिलास्तर से आए अधिकारियों ने संबंधित विषयों पर विभागीय पक्ष प्रस्तुत किया। हर जिले की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री की मौजदूगी में जिले के जन प्रतिनिधियों से चर्चा की।
इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा, विधि एवं संसदीय मामलात राज्य मंत्री अर्जुनलाल गर्ग, राज्यमंत्री जीतमल खाँट की मौजूदगी में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, गौतमलाल मीणा, गौतम दक, धनसिंह रावत, नवनीतलाल निनामा, भीमाभाई, अनिता कटारा, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता, प्रतापगढ़ नगर परिषद के सभापति कमलेश डोसी, समाजसेवी धनराज शर्मा, गुरुप्रसाद पटेल, पूंजीलाल गायरी, गोविन्दसिंह राव, ओम पालीवाल, राजेश, मनोहर पटेल सहित चारोंं जिलों के जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव दिए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.