शेख महमूद को लगाया कृत्रिम पांव

( 13870 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 16 21:02


उदयपुर। करीब २६ साल पहले एक सडक हादसे में घुटनों तक दायां पांव खो देने वाले महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को शनिवार को नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क कृत्रिम पांव लगाया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नांदेड जिले के तरोडा गांव में रहने वाले शेख महमूद कृत्रिम पांव लगने के बाद काफी सहज महसूस कर रहे हैं और वे अपने दैनन्दिन कार्य आसानी से कर सकेंगें। इनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए निदेशक वंदना अग्रवाल ने उनकी पत्नी बेगम असगरी बाई को सिलाई मशीन भी निःशुल्क प्रदान की ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.