राठौड़ दम्पत्ति की मौत के बाद बेटा और बेटी करेंगे अनशन

( 8236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 16 16:02

अजमेर / आरके मार्बल के मालिकों अशोक पाटनी, सुरेश पाटनी और विमल पाटनी द्वारा की गई ज्यादतियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर गत 60 दिनों से पीरदान सिंह राठौड़ और उनकी पत्नि श्रीमती कैलाश कंवर आमरण अनशन पर हैं। 8 फरवरी को तबियत ज्यादा बिगडऩे पर कैलाश कंवर को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की राय में पीरदान सिंह की हालत भी नाजुक है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने स्पष्ट कह दिया है कि आरके मार्बल के खिलाफ सीबीआई की जांच नहीं करवाई जा सकती है। इतना ही नहीं 6 फरवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किशनगढ़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने आईं तो आरके मार्बल के मालिकों के निवास पर भी गईं। पीरदान का यह मानना है कि राजस्थान की सरकार आरके मार्बल के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए केन्द्र सरकार को पत्र नहीं लिखेगी और जब तक सीबीआई जांच की घोषणा नहींहोगी तब तक वे अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। 60 दिनों तक अन्न का दाना नहीं खाने के बावजूद जिन्दा रहने को पीरदान ईश्वर की कृपा मानते हैं। 8 फरवरी को पीरदान ने घोषणा की है कि यदि हम पति-पत्नि दोनों की आमरण अनशन के दौरान मौत हो जाती है तो बेटा भवानी सिंह और बेटी अंजू राठौड़ आमरण अनशन करेंगे। यदि इन दोनों की भी मौत हो जाती है तो दूसरा बेटा योगीराज सिंह और दूसरी बेटी दुर्गा राठौड़ अनशन करेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.