जल स्वावलंबन में दिए 1.16 करोड़ रुपए

( 2917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 16 13:02

चित्तौड़गढ़ | मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग के लिए कलेक्टर वेदप्रकाश की अपील पर जिले के कारपोरेट सेक्टर ने अब तक एक करोड़ 16 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी है। सोमवार को समिति कक्ष में कारपोरेट प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में कलेक्टर ने कहा कि जिला डार्क जोन में है। जल स्रोतों को सहेजना आवश्यक है। इस अभियान के तहत कार्याे से पेयजल के साथ कृषि कार्य में भी जल उपलब्ध रहेगा। जिले में 96 करोड़ के कार्य कराए जाने है। इसमें से 8 करोड़ रुपए जन सहयोग से जुटाने है।कलेक्टर की अपील पर आदित्य, बिरला लाफार्ज सीमेंट द्वारा 10-10 लाख, जेके सीमेंट द्वारा 11 लाख, हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 75 लाख, स्वास्तिक पॉलीफेब प्राइवेट लिमिटेड अरमानी इंडस्ट्रीज द्वारा 11-11 हजार रुपए तथा खेतान फर्टिलाइजर द्वारा 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.