किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले किसान

( 4348 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 16 13:02

राजसमंद / भटखेड़ा में सोमवार को किसान गोष्टी हुई। जिसमें सरस्वती महिला मंडल प्रतापपुरा कि बसंती सालवी ने भटखेड़ा ने किसानों को बताया कि भारत की जनसंख्या में 70 प्रतिशत लोग कृषि आधारित होकर किसान हैं कई किसान साहूकारों से 2रु. प्रति सैकड़ा वार्षिक के हिसाब से कर्ज का ब्याज लाते हैं किंतु अगर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेते हैं तो 40 पैसा प्रति सैकड़ा ही ब्याज देना पड़ता हैं। गुलाब सालवी ने योजना का लाभ लेने हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे लाभ बताए। साथ ही कहा कि इसके लिए किसान स्वयं की भूमि होनी चाहिए, इसके साथ नक्शा, ट्रेस, गिरदावरी, नकल, हिस्सा प्रमाणपत्र, फोटो, आईडी के साथ पता के दस्तावेज साथ लाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.