कुख्यात तस्कर विश्नोई गंगरार में गिरफ्तार

( 11224 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 16 09:02

राजसमंदजिले में करीब तीन क्विंटल अफीम तस्करी के मामले में वांटेड कुख्यात तस्कर श्रवण विश्नोई को चित्तौड़गढ़ की चंदेरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपहरण हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं।
राजसमंद के देवगढ़ में गत अगस्त माह तीन क्विंटल अफीम तस्करी के मुख्य आरोपी की तलाश जांच उदयपुर रेंज आईजी आनंद श्रीवास्तव ने चंदेरिया सीआई लाभूराम विश्नोई को सौंपी थी। विश्नोई उनकी टीम ने शनिवार को जोधपुर शहर के पास गोरा होटल में घेराबंदी कर श्रवण को पकड़ लिया। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पता लगाएगी कि तस्करी में और कौन-कौन शामिल थे और इतनी अफीम कहां से लाई गई।
इस मामले के तार मध्यप्रदेश में सक्रिय तस्करों से जुडे़ हो सकते हैं। श्रवण लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। उसके खिलाफ जालोर जिले के आहोर थाना में मादक पदार्थ तस्करी तथा जोधपुर के बिलाड़ा थाने में अपहरण हत्या के प्रयास के मामले चल रहे हैं।
गत27 अगस्त रात 11 बजे राजसमंद जिले के देवगढ़ में कामलीघाट की तरफ जाते समय एक स्कार्पियो रोडवेज बस से टकरा गई थी। सूचना पर पहुंची देवगढ पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में तीन क्विंटल 14 किलो 100 ग्राम अफीम कट्टों में भरी मिली। एक देशी पिस्टल मय मैगजीन भी बरामद हुई। जांच में पाली जिले के शिवपुरा थाना के भाणिया गांव निवासी श्रवण पुत्र रामकिशन विश्नोई की संलिप्तता इस मामले में सामने आई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.