डेगाणा ग्राम में खेत में घुसे पैंथर ने 14 बकरियों का किया शिकार

( 3929 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 16 09:02

आमेट गोवलग्राम पंचायत के डेगाणा ग्राम में शनिवार देर शाम पैंथर ने 14 बकरियों का शिकार कर दिया। वन विभाग के अधिकारी सहित पुलिस पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। डेगाणा निवासी शंकर पुत्र नेनूराम भील ने बताया कि वह पास के जंगल में 19 बकरियों को चराने गया था। बकरियों को छोड़कर खेतों में लकडिय़ां लेने रुक गया। देर शाम घर आया तो घर पर बकरियां नहीं थी। इस पर वह रात को ही जंगल में बकरियां तलाशने निकल गया। रात भर जंगल में ढूंढा तो भी बकरियां नहीं मिली। रविवार सुबह फिर जंगल में तलाश की तो गांव के ही छगन गुर्जर के खेत में 12 बकरियां मृत मिली तथा 2 का पता नहीं चल पाया। इस पर शंकर भील ने सरपंच गणपतसिंह को सूचना दी। सरपंच ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। इस पर विभाग से बाबूलाल कुमावत, वनपाल उदयलाल, पशु चिकित्सक, आमेट के एसआई संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर मौका पर्चा बनाया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में दो पैंथरों को अक्सर देखा जाता है। पैंथर को पकडऩे के लिए ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग भी की है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.