इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में बढ़ी बेटियां

( 4173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 16 11:02

चित्तौड़गढ़ / जिले में हर साल इंदिरा प्रियदर्शनी गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बेटियों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वर्ष 2015 में जिले में प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए 15 तथा गार्गी पुरस्कार के लिए 477 बेटियों का चयन हुआ है। इनको बसंत पंचमी (12 फरवरी) पर पुरस्कार दिए मिलेगा। एडीईओ माध्यमिक शांतिलाल सुथार ने बताया कि बालिका फाउंडेशन जयपुर द्वारा प्रियदर्शनी पुरस्कार 12वीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा में सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा निशक्त वर्ग में जिले की टॉप एक-एक बालिका को दिया जाता है। इसके लिए दसवीं कक्षा की 7 12वीं कक्षा की आठ बालिकाओं का चयन हुआ है। दसवीं की बालिका को 75 हजार तथा 12वीं की बालिका को एक-एक लाख मिलेंगे। यह रुपए बसंत पंचमी के दिन बालिकाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। समारोह में इन बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। गार्गी पुरस्कार के लिए जिले में दसवीं की 301 एवं 12वीं की 176 बेटियों को चुना है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.