स्पिनिंग मिल श्रमिकों का कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव 12 को

( 5903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 16 11:02

हनुमानगढ़ // स्पिनिंग मिल शुरू करवाने की मांग को लेकर संघर्षरत मिल श्रमिकों की ओर से 12 फरवरी को प्रस्तावित महापड़ाव को लेकर नुक्कड़ सभाएं जारी हैं। शहर के वार्डों में जाकर लोगों से महापड़ाव में शामिल होने की अपील की जा रही है। इसके तहत शनिवार को जंक्शन के सुरेशिया में वार्ड 45 में नुक्कड़ सभा हुई। इसमें वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से मिल के 850 परिवारों को भूखे मरने से बचाने के लिए महापड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक को प्रो. सुमन चावला, कांग्रेस के सौरभ राठौड़, गुरदीप सिंह चहल, बीएस पेंटर, परमेंद्र सिहाग, पूर्व पार्षद निरंजन नायक, कामरेड रामकुमार, नसीब खान आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में बलराज सिंह दानेवालिया, भागीरथ डूडी, महावीर सिंह राठौड़, पार्षद अशोक यादव आदि मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.