डायबिटीज केयर ऑयल - फॉर्च्युन वीवो लॉन्च

( 7887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 16 23:02

डायबिटीज केयर ऑयल - फॉर्च्युन वीवो लॉन्च उदयपुर। खाद्य तेल के प्रमुख निर्माता एवं विऋेता, और प्रमुख भारतीय समूह अदाणी समूह व सिंगापुर के विल्मर इंटरनेशनल लि. के संयुक्त उद्यम, अदाणी विल्मर लि. (एडब्ल्यूएल) ने फॉर्च्युन वीवो के नाम से भारत का पहला डायबिटीज केयर ऑयल लॉन्च किया। इसे अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने लॉन्च किया। इस अवसर पर एडब्ल्यूएल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस उत्पाद को तैयार करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. शंकर देवराजन व अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
अदाणी विल्मर लि. के कंपनी प्रवक्ता अतुल चतुर्वेदी (सीईओ) ने कहा कि फॉर्च्युन अदाणी विल्मर का नं.1 फ्लैगशिप ब्रांड है। यह धीरे-धीरे मजबूत हुआ है और भारतीय परिवारों को ‘भोजन की खुशी’ प्रदान करता रहा है। फॉर्च्युन के पास भारत में कूकिंग ऑयल्स की सबसे बडी रेंज है और यह समय-समय पर नये उत्पादों को उतारकर कूकिंग ऑयल इंडस्ट्री में नवाचार लाता रहा है।
अदाणी विल्मर लि. केअंग्शु मल्लिक (सीओओ) ने कहा कि शोधों से संकेत मिलता है, फॉर्च्युन वीवो खाना पकाने के लिए एक प्रभावी तेल है, जो टाईप 2 डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है और रक्त शर्करा के स्तर को बनाये रखता है। वीवो एक विशेष प्रकार का तेल है, जिसमें असंतृप्त वसा भरपूर मात्रा में होता है। फॉर्च्युन वीवो डायबिटीज केयर ऑयल भारत का एक अनूठा उत्पाद है, चूंकि हमारा देश डायबिटीज की वैश्विक राजधानी है। यह ऑयल न केवल डायबिटीज के मरीजों के लिए सहायक होगा बल्कि इससे पूरा परिवार लाभान्वित होगा।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.