तीन लाख वाहनों के इंजन दुरुस्त करेगी फाक्सवैगन

( 7354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 16 10:02

तीन लाख वाहनों के इंजन दुरुस्त करेगी फाक्सवैगन नई दिल्ली । फाक्सवैगन ने भारत में वापस मंगाए गए तीन लाख से अधिक वाहनों के इंजन दुरुस्त करने की योजना बनाई है। सरकार के आदेश के बाद की गई जांच में पाया गया कि कंपनी के डीजन वाहनों में उत्सर्जन जांच को चकमा देने वाला उपकरण लगा था।फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘1200 सीसी पेट्रोल इंजन के वाहनों में महज इंजन प्रबंधन साफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा और 1500 सीसी के वाहनों में एक छोटा पुर्जा बदला जाएगा।’यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी यह कवायद इसी साल पूरा कर लेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य यही है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को देखते हुए हम देखेंगे कि लोग कितनी तत्परता रहते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.