नासा के वीडियो में दिखा सूरज का चुंबकीय क्षेत्र

( 8346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 16 09:02

नासा के वीडियो में दिखा सूरज का चुंबकीय क्षेत्र वाशिंगटन । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूरज के अदृश्य चुंबकीय क्षेत्र को ‘‘देखने’ और समझने के लिए एक वीडियो तैयार किया है जो गहरे अंतरिक्ष के सफर के लिए अहम साबित हो सकता है।नासा के इस वीडियो में ‘‘रियल टाइम’ अवलोकन को कंप्यूटर के सिमुलेशन से जोड़ा गया है और इसके आधार पर विश्लेषण किया गया है कि कैसे प्लाज्मा सूरज के कोरोना से गुजरता है। उल्लेखनीय है कि हमारा सूरज एक विकराल चुंबकीय तारा है। यह ऐसे पदार्थ से बना है जो विद्युत-चुंबकत्व के नियमों के अनुरूप गमन करता है। सूरज का चुंबकीय क्षेत्र सौर विस्फोटों से होने वाले औरोरा से ले कर अंतर-ग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र और विकिरण तक सारी सौर परिघटनाओं के लिए जिम्मेदार है। नासा के ‘‘गोडार्ड फ्लाइट सेंटर’ के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डीन पेसनेल ने कहा, ‘‘हम यकीनी तौर पर नहीं कह सकते कि सूरज में ठीक-ठीक कहां चुंबकीसय क्षेत्र का निर्माण होता है।’
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.