जीएसटी पास कराने में कांग्रेस करे मदद

( 5364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 16 11:01

जीएसटी पास कराने में कांग्रेस करे मदद नई दिल्ली / बजट सत्र शुरू होने से पहले जीएसटी पर मान मनौव्वल का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस जीएसटी कानून की जरूरत को समझकर बजट सत्र में राज्यसभा से इसे पारित कराने में मदद करेगी। बीते दो सत्रों से जीएसटी कानून को कांग्रेस के विरोध के चलते पारित नहीं कराया जा सका है। संसद का बजट सत्र अगले महीने शुरू होगा। एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा, ‘जीएसटी संप्रग का महत्वपूर्ण सुधार है. यदि इसे तैयार करने का श्रेय किसी को देना हो तो यह मैं उन्हीं को दूंगा। अब, यदि लेखक ही अपनी पटकथा के खिलाफ हो जाए तो मैं क्या कर सकता हूं। मैं उनके पास गया हूं, मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें पूरा ब्योरा दिया और मुङो उम्मीद है कि वे इसकी वजह समङोंगे और जीएसटी पारित कराने के पीछे के तर्क को समङोंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.