वेस्ट कंजर्वेशन का संदेश दिया

( 3268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 16 11:01

पटना| नेशनल इंस्टीट्यूटऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में चल रहे टेक्नो कल्चरल फेस्ट कोरोना-मिलांज में हर दिन भविष्य के इंजीनियर्स के अलग-अलग रूप दिख रहे हैं। सोमवार को आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के लिए आयोजित प्रतियोगिता बेस्ट ऑफ वेस्ट में छात्रों ने वेस्ट कंजर्वेशन का संदेश दिया। आयाम क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में स्टूडेंट‌्स ने वेस्ट मेटेरियल और न्यूजपेपर से बनी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया। इलेक्ट्रोमेज इवेंट में इन्होंने दिमाग का जौहर दिखाया। ओम क्लब द्वारा आयोजित इवेंट में इलेक्ट्रिकल इंजीनयिरिंग के छात्रों को प्रश्नों का जवाब देना था। इसके लिए उन्हें कैंपस का चक्कर लगाना पड़ा। सवालों के साथ मिले सुरागों के जरिए विद्यार्थियों को सर्किट डिजाइन के सामान ढूंढ़ने थे। कई अन्य प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें सेरेब्रो, स्मैश डी बग, मेक रश, वेब वीवर, एम्बेडेड कोडर, वर्चुअल जुमकी सहित कंक्रीट आदि प्रमुख थी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.