जल संसाधन विभाग के बंटवारे का खाका तैयार

( 3300 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 16 13:01

पटना, जल संसाधन विभाग के बंटवारे का खाका तैयार हो गया है। इसके तहत विभाग को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक सिंचाई के लिए और दूसरा बाढ़ प्रक्षेत्र में काम करेगा। दोनों के इंजीनियर अलग होंगे और पूरी तरह अलग काम करेंगे। हालांकि, पूरी तरह अलग होने के बावजूद ये दोनों विभाग के विंग के रुप में ही काम करेंगे। पर, इनकी स्वतंत्र पहचान होगी।
पिछले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर जल संसाधन विभाग को अलग करने का निर्णय लिया गया। विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विभाग के प्रधान सचिव को एक माह के अंदर काम पूरा कर लेने का टास्क सौंपा था। 15 जनवरी तक विभाग ने काम पूरा कर लिया और बंटवारे का पूरा खाका वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया। वहां प्रवर समिति इस प्रस्ताव पर विचार करेगी। समिति की 25 जनवरी को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.