निवेशकों को जागरूक करेगा सेबी

( 5677 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 16 11:01

पटना / सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) बिहार स्थित अपने कार्यालय के माध्यम से बिहार के निवेशकों को बाजार और अर्थव्यवस्था के बारे में जागरूक करेगी। सेबी के अध्यक्ष यूके सिन्हा ने सोमवार को सेबी के दफ्तर के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के तीसरे माले पर सेबी का दफ्तर खुला है। श्री सिन्हा ने कहा कि पटना में सेबी का कार्यालय शुरू होने के बाद पूरे देश में सेबी के अब सोलह दफ्तर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सेबी इस काम में लगा है कि गैर अधिकृत माध्यम से बाजार से जो राशि जुटायी जा रही है, उस पर सरकार के साथ मिलकर नियंत्रण किया जा सके। राज्य स्तर पर इस दिशा में समन्वय की व्यवस्था है। हर तिमाही मुख्य सचिव के स्तर पर इस बाबत बैठक होती है। कहा, फाइनेंसियल इंक्लूजन के क्षेत्र में भी हमें आगे बढ़ना है। उद्यमी बाजार से कैसे पैसा उठाएं, इस दिशा में भी परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय नायक ने इस मौके पर कहा कि निवेश के प्रति जागरूकता जरूरी है। देश में म्युचुअल फंड में लोगों ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है। इसमें सिर्फ 0.5 प्रतिशत हिस्सा बिहार से निवेश हुआ है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.