ममता के राज में बंगाल आतंकियों की शरणस्थली : भाजपा

( 2296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 15 12:12

कोलकाता | पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल आतंकवादियों की सुरक्षित शरणस्थली बन गई है। पिछले चार वषों के ममता सरकार के शासन में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है। सिंह ने सोमवार को भाजपा द्वारा आयोजित उत्थान दिवस में यह बातें कही। उन्होंने चिटफंड घोटाले को लेकर सोमवार को हावड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वार दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने सभा में ममता द्वारा कही गई बातों को दोहराते हुए कहा कि सीबीआइ जैसे-जैसे नजदीक पहुंच रही है वैसे-वैसे तृणमूल प्रमुख दूरी बना रही हैं। अब कह रही है कि किसी व्यक्ति के लिए पार्टी जिम्मेदार नहीं। उन्होंने कहा कि खगरागढ़ में बम विस्फोट तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में हुआ था। पोर्ट क्षेत्र में जो तीन आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार हुए उसमें से एक तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता तथा दूसरे तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता हैं। ममता की वोट बैंक की राजनीति करने से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.