राज्यपाल का अभिभाषण अब 3 की जगह चार को

( 3146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 15 12:12

पटना | 16वीं विधानसभा के पहले संयुक्त सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण अब तीन की जगह चार दिसंबर को होगा। इस बारे में राज्यपाल से अनुमति मांगी गयी है। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद इस आशय का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद संशोधित कार्यक्रम जारी होगा। चालू सत्र में द्वितीय अनुपूरक भी लाया जाएगा। इस वजह से सत्र को एक दिन बढ़ाकर नौ दिसंबर तक किये जाने की संभावना है। संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल का अभिभाषण तीन दिसंबर को होना था। चार दिसंबर को चेहल्लुम की छुट्टी थी। पर अब चेहल्लुम तीन को ही हो रहा है। इस वजह से तीन के तय कार्य अब चार को होंगे। विधानसभा अध्यक्ष के प्रोटेम अध्यक्ष सदानंद सिंह के कक्ष में सर्वदलीय बैठक में इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति बनी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.