सुनपेड़ कांड के पांच आरोपी जेल भेजे

( 2368 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 15 12:12

फरीदाबाद | सुनपेड़ कांड में सात दिन के रिमांड पर लिये गए पांच आरोपियों को सीबीआइ ने सोमवार को पंचकूला की सीबीआइ अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया है। 20 अक्टूबर को सुनपेड़ में हुई आगजनी में दो मासूमों की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी एदल सिंह, जगत सिंह, जोगेंद्र सिंह, नौनिहाल और देशराज को सीबीआइ ने रिमांड पर लिया था। इस घटना में पहले से गिरफ्तार पूर्व सरपंच बलमत सिंह, धर्म सिंह, संजय, आकाश, अमन, करतार को सीबीआइ मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। ग्रामीणों के मुताबिक सीबीआइ के अधिकारी लगातार गांव में आकर इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। कई बार तो वे रात के समय भी गांव पहुंच जाते हैं। इस घटना में झुलसी मृतक बच्चों की मां रेखा अस्पताल से घर पहुंच गई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.