चुनावी बवाल में 60 पर मुकदमा

( 2421 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 15 12:12

आगरा | खांडा में रविवार की रात प्रधान पद के दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुए पथराव और फायरिंग में पुलिस ने दस नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, पांच आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं निबोहरा पोलिंग बूथ पर पथराव मामले में भी आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा है। डावली में पथराव और फायरिंग में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरहन प्रतिनिधि के अनुसार, गांव नगला सुखदेव निवासी दिनेश यादव और खांडा निवासी उमेश यादव ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के बाद से दोनों अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। रविवार की रात दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में उस समय मारपीट और फायरिंग हो गई, जब दिनेश का भाई पप्पू खांडा में अपने समर्थकों से मिलने गया था। यहां दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी। इसमें तीन लोग घायल हुए थे। बवाल की सूचना पर एसपी ग्रामीण बबिता साहू, सीओ एत्मादपुर राजवीर सिंह चौहान सर्किल के सभी थानों के फोर्स के साथ रात में पहुंचे थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.