सीरिया का बॉर्डर बंद करे तुर्की : अमेरिका

( 3299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 15 11:12

वॉशिंगटन | अमेरिका ने तुर्की से कहा है कि वह सीरिया से लगी अपनी 60 मील लंबी सीमा बंद करे। अमेरिका ने कहा कि यह सीमा एकमात्र जरिया है जिससे आईएस के आतंकवादी सीरिया से बाहर निकल रहे हैं। अमेरिका ने कहा कि इनमें वे आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने पैरिस समेत दुनिया के कई देशों में अटैक किए। 550 मील लंबे बॉर्डर को यदि बंद कर दिया जाता है तो यह आईएस के लिए गंभीर झटका होगा। पिछले तीन सालों में सरहदों के जरिए ही आईएस के हजारों लड़ाकों को लाया गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.