नेपाल में विरोध, भारतीय दूतावास का वाहन फूंका

( 2981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 15 09:11

काठमांडू | नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध को लेकर सरकार के उदासीन रवैये से नाराज लोगों ने शनिवार को राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन किया। वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ माओवादी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय दूतावास का वाहन फूंकने का दावा किया है। हालांकि पुलिस और दूतावास के अधिकारियों ने इसका खंडन किया है। 1हिमालयन टाइम्स के अनुसार नेत्र बिक्रम चंद के नेतृत्व वाली सीपीएन माओवादी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भारत की ओर से जारी अघोषित नाकेबंदी के विरोध में वाहन को आग के हवाले कर दिया। वाहन भारतीय दूतावास परिसर में खड़ा था और घटना के वक्त उसमें कोई बैठा नहीं था। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस दावे का गलत बताया है। दूतावास ने कहा है कि शॉट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि संविधान में उपेक्षा से नाराज मधेशियों के आंदोलन के कारण नेपाल आवश्यक वस्तुओं की किल्लत से जूझ रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.