रक्षा उपकरण तीन साल में ही हासिल होंगे

( 4961 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 15 09:11

रक्षा उपकरण तीन साल में ही हासिल होंगे नई दिल्ली | रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि केंद्र सरकार रक्षा उपकरणों को हासिल करने की अवधि को करार में कम करने की कोशिश कर रही है। करार के बाद कोई उपकरण हासिल करने में फिलहाल औसतन पांच साल का समय लगता है जिसे घटाकर सरकार इस अवधि को तीन साल तक ही सीमित करना चाहती है। 1‘सेल्फ रिलायंस इन डिफेंस प्रोडक्शन’ विषय पर पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के 110वें सालाना सत्र को शनिवार को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि भारत की बड़ी, मझोली और लघु कंपनियों को इस संबंध में संतुष्ट करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण और श्रेष्ठतम दस्तावेज देगी। यह गेम चेंजर तरीका रक्षा उपकरणों को जल्द से जल्द हासिल करने में मददगार होगा। श्रोताओं में बैठे जब एक सदस्य ने कहा कि टेंडर जारी करने से लेकर सौदा खत्म करने तक औसतन पांच साल का वक्त लगता है, तो पर्रिकर ने कहा कि वह इस अत्यधिक देरी से वाकिफ हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.