सरकार को जल मार्ग बिल मौजूदा सत्र में पारित होने की है उम्मीद

( 4032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 15 08:11

नई दिल्ली | सरकार को संसद के मौजूदा सत्र में जलमार्ग विधेयक पारित होने की उम्मीद है। इस विधेयक के पारित होने पर देश की 111 नदियों को जल मार्ग में बदलने का रास्ता साफ हो जाएगा। 1सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को यहां कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में ही पारित हो जाएगा। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की 110वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि देश में जलमार्गो का विकास होने से बड़ा फायदा होगा। उदाहरण के लिए अगर कोयले के ढुलाई जल मार्ग से की जाए तो हर साल लगभग 10 हजार करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल मार्ग सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल है। एक हॉर्सपावर से सड़क पर 150 किलोग्राम, रेल से 500 किलोग्राम और जलमार्ग से 4000 किलोग्राम सामान की ढुलाई हो सकती है। उन्हांेने कहा कि सड़क मार्ग से एक लीटर ईंधन से 24 टन प्रति किलोमीटर, रेल से 85 टन प्रति किलोमीटर और जलमार्ग से 105 टन प्रति किलोमीटर की ढुलाई होती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.