श्रद्धालु सुविधा को खुलेगा बांकेबिहारी का खजाना

( 3568 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Nov, 15 08:11

मथुरा | एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बांकेबिहारी मंदिर का इंतजाम अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ मंदिर प्रबंधन खजाने में संचित 90 करोड़ की धनराशि से मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, धर्मशाला और प्रसाद घर बनवाने की योजना तैयार कर रहा है। तीनों ही प्रकल्पों के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 1बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से वैसे तो तमाम प्रकल्प संचालित हैं, मगर खजाने में संचित धनराशि को भी प्रकल्पों में सदुपयोग की रूपरेखा बना ली है। बांकेबिहारी के भक्तगण पूरी दुनिया में फैले हैं। वृंदावन में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल की जरूरत महसूस की जा रही है। यहां चिकित्सा सुविधाओं के संसाधन तो हैं, लेकिन बहुत ही महंगे। मंदिर प्रबंधन ने कोलकाता की एक संस्था से करार किया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.