स्मार्ट सिटी शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता

( 12455 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 15 22:11

उदयपुर, सेक्टर- ४ स्थित पानी की टंकी के पास, पुजा पार्क में उदयपुर जिला शुटिंग बॉल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रिद्धी सिद्धी कल्ब-बी और स्वामी विवेकानन्द कल्ब के मैच के साथ हुआ। उद्घाटन मैच में रिद्धी-सिद्धी कल्ब-बी ने जीत हासिल की। एसोसिएशन के चेयरमैन श्री प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि जीवन में विकास के लिए खेल का महत्व बहुत अधिक है। खेल खिलाडयों की आत्मा है। खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता में भी बढोतरी होती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री कुबेर सिंह चावडा, धर्मपाल चौधरी, भंवरलाल सोनी आदि मंचासीन थे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री किशन मराठा ने बताया कि प्रतियोगिता में पी.यू. कल्ब बाढेडा, शक्ति कल्ब, स्वामी विवेकानन्द कल्ब, बालाजी कल्ब सेक्टर-४, देबारी-ए, देबारी-बी, प्रणाम क्लब, वन्देमातरम्, रिद्धी-सिद्धी क्लब-ए, रिद्धी-सिद्धी क्लब-बी, गुगला मगरा प्रताप नगर, आई.टी.आई रेड, आई.टी.आई.ब्ल्यू ,बोहेडा, अरावली स्पोर्टस फतेहनगर, फ्रैन्डस क्लब, जलधारा क्लब उदयपुर ने भाग लिया है।
सचिव श्री कृष्ण गोपाल जोशी ने बताया कि जिले की १७ टीमों ने भाग लिया है। २९ नवम्बर को समापन समारोह में विजेता टीम को २१०० तथा उप विजेता को १५०० की राशि का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों टीमों को शील्ड भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजमल रजावत, श्याम कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.