संचालकों के माध्यम से लगाए जाएगें आधार कैम्प

( 5943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 15 14:11

जैसलमेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार १०० प्रतिशत आधार नामांकन के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में आधार कैम्प आयोजित कर ० से १६ वर्ष तक के विद्यार्थियों का आधार नामांकन करवाया जाना है। इस सम्बंध में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के उपनिदेशक (एसीपी) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में २८ नवम्बर -शनिवार को ऊजलां, म्याजलार और भणियाणां ग्राम पंचायतों के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ईमित्र केन्द्र संचालकों के माध्यम से आधार कैम्प लगवाये जा रहे है। इस हेतु विद्यार्थियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र, राशनकार्ड या अभिभावकों के आधार कार्ड की प्रति की आवश्यकता होगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि विद्यालयों में लाईट, पानी आदि की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है। साथ ही आमजन से आधार नामांकन हेतु ई-मित्र केन्द्र द्वारा किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा, आधार नामांकन सेवा बिल्कुल निःशुल्क रखी गई है। यदि कोई ई-मित्र केन्द्र संचालक आधार नामांकन हेतु किसी प्रकार शुल्क वसूलता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। गौरतलब हैं कि उजला में १० म्याजलार में १५ तथा भणियाणा में २७ आधार नामांकन किये गये।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.