गोडावण के अंडों को सुरक्षित करने के लिए बनेंगे क्लोजर

( 6539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 11:11

जैसलमेर, डेजर्टनेशनल पार्क में गोडावण के अंडों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने विशेष योजना बनाई है। अब तक जहां गोडावण के अंडों को श्वान सियारों ने कई बार नुकसान पहुंचाया है। गोडावण जैसे लुप्त हो रहे वन्यजीव के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है। इस बीच वन विभाग ने गोडावण के अंडों का संरक्षण करने के लिए नए सिरे से विशेष योजना तैयार की है ताकि श्वान सियार इनके अंडों को नुकसान नहीं पहुंचा सके।
गौरतलब है कि इस बार जैसलमेर के डीएनपी क्षेत्र में गोडावण का बेहतर प्रजनन हुआ है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार उन्हें 9 छोटे छोटे गोडावण नजर रहे हैं। अब तक का यह प्रजनन सबसे बेहतर माना जा रहा है। इस बीच यह भी आशंका है कि कई अंडों को श्वान आदि ने नुकसान भी पहुंचाया होगा। यदि सभी अंडे सलामत रहते तो गोडावण की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती थी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.