स्वास्थ्य बीमा की नई योजनाओं का लाभ दिसंबर से मिलेगा

( 2486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 11:11

स्वास्थ्यबीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न बीमारियों के अन्य राज्यों से अधिक पैकेज निर्धारित किए गए है। कुल 1700 पैकेज में से सामान्य बीमारियों हेतु 1045 आईपीडी पैकेज चिन्हित गम्भीर बीमारियों हेतु 500 पैकेज एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों के लिए आरक्षित 170 पैकेज शामिल हैं। 46 बीमारियों का होगा इलाज: आरोग्यराजस्थान योजना के तहत मुख्यतः डायबिटीज, ह्रदय रोग, कैंसर, कुष्ठ रोग, मिर्गी, पीलिया, गुर्दे की बीमारी, दमा, हर्निया, श्वेत प्रदर, अंधता, मानसिक रोग, विकलांगता, टीबी., नशे की लत, मासिक धर्म अनियमितता, बवासीर, थायरॉइड, एनीमिया, गठिया, कान की बीमारी, लीवर सहित कुल 46 बीमारियों का इलाज किया जाएगा। 30 हजार से 3 लाख तक का बीमा कवर: भामाशाहस्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज के लिए कैशलैस एवं न्यूनतम 24 घंटे की अस्पताल भर्ती सुरक्षा सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार का बीमा उपलब्ध कराने के साथ ही चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। हृदय रोग तथा अत्यधिक आघात की स्थिति में 100 से 500 रुपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राशि में शामिल होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.