मीटर खराब, उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं औसत बिल

( 4725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 11:11

उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी| खराबबिजली मीटर के चलते उपभोक्ताओं को मीटर बदलवाने के लिए परेशानी हो रही है। वहीं उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं उपभोक्ताओं को आरोप है कि अफसर उन्हें सही जवाब नहीं देते। मीटर बदलने का चार्ज भी वसूला जा रहा है।
नंबर वाइज बदल रहे हैं मीटर: एसई
डिस्कॉमएसई आरसी वर्मा ने बताया कि पहले बिजली मीटरों की कमी थी। अब डिस्कॉम को दस हजार नए मीटर मिले है। नए मीटर आने के बाद खराब मीटरों को बदल दिया जाएगा। वहीं नए कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे। उपलब्धता के आधार पर नंबर वाइज उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदल रहे हैं।
डिस्कॉम अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में दस हजार नए मीटर उपलब्ध हुए है। वहीं पहले कंपनियां अक्टूबर, 2014 तक सभी मीटर बदलने की बात कह रही थी, लेकिन मीटर उपलब्ध नहीं होने से खराब मीटर नहीं बदले गए। दस हजार मीटरों में से नए कनेक्शन भी जारी किए जाने है और खराब मीटर भी बदले जाने है। इस बीच नए कनेक्शनों के लिए रोजाना सभी सब डिविजनों में करीब 15 से 20 फाइलें रही हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.