मॉडल प्रदर्शनी में विजेता रहने वालों का बाहुमान

( 2271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 11:11

डूंगरपुर। जिला प्रमुख माधव लाल वरहात ने बालक-बालिकाओं से आह्वान किया है कि २१वीं सदी में विज्ञान के जरिए विकास की जो अवधारणा है, उसे पूरा करने के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करें। वरहात ने यह बात गुरुवार को राजकीय गौरीशंकर उपाध्याय मावि में जिला स्तरीय विज्ञान मेले के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहे। अध्यक्षता शंकरसिंह सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल, नगर परिषद सभापति केके गुप्ता, वार्ड पार्षद ओमजी पंचाल, डीईओ प्रभुलाल मीणा, एडीईओ प्रकाशचंद्र शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी रामसा डायालाल गामोठ थे। इस अवसर पर सीनियर जूनियर वर्ग में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कारों से नवाजा गया। संचालन गजेश जोशी राकेश जोशी ने किया। आभार मेजबान संस्थाप्रधान रोहित जैन ने व्यक्त किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.