जिप्सम के अवैध खनन से बिगड़ रहा माहौल

( 3581 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 11:11

बीकानेर, बीकानेर जिले में जिप्सम के अवैध खनन और निर्गमन पर लगाम नहीं लग पा रही है। मंत्री और अधिकारी दिशा-निर्देश तो दे रहे हैं, लेकिन इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए ठोस योजना नहीं बनाई जा रही है।
कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने जिले में जिप्सम के अवैध खनन और निर्गमन को रोकने के लिए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखा। गृहमंत्री ने बीकानेर रेंज के आईजी गिर्राज मीना को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा और आईजी ने एसपी को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए। मंत्री अधिकारियों की कागजी कार्यवाही तो चली, लेकिन जिप्सम का अवैध कारोबार रोकने के लिए धरातल पर ठोस काम नहीं हो पाया है। पूर्व में प्रशासन ने जिप्सम खनन और निर्गमन वाले मुख्य रास्तों पर नाके लगाए थे जिससे एकबारगी अवैध कारोबारियों में खलबली भी मची, लेकिन अब ये नाके भी औपचारिक होने लगे हैं। अवैध खनन करने वालों ने अपनी गाड़ियां निकालने के लिए दूसरे रास्ते खोज लिए हैं। कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर बताया कि बीकानेर जिले में बड़े पैमाने पर जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है। अब तो दूसरे राज्यों के माफिया गिरोह के लोग भी इसमें शामिल होने लगे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है। विधायक भाटी ने आरोप लगाया है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस की अवैध खनन करने वालों से साठगांठ होने के कारण अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाता
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.