रेलवे कर्मचारी आज काली पट्टी बांध जताएंगे विरोध

( 2988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 10:11

भीलवाड़ा | संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रेल कर्मचारी शुक्रवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। शाम को उदयपुर-जयपुर ट्रेन के आगमन पर प्रदर्शन नारेबाजी करेंगे। एनडब्ल्यूआरईयू एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी कर्मचारी कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध उपस्थित रहेंगे। शाम साढ़े पांच बजे रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पूर्व में भी संयुक्त परामर्शदात्री समिति ने कर्मचारियों की मांगें वेतन आयोग के समक्ष रखी थी, लेकिन आयोग ने इसके विपरीत रिपोर्ट दे दी। सातवें वेतन आयोग में दी गई सिफारिशों में न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए के स्थान पर केवल 18 हजार रुपए एवं मकान किराया भत्ता 30, 20 10 प्रतिशत के स्थान पर 24, 14 8 प्रतिशत प्रस्तावित किया गया है, जो उचित नहीं है। वेतन आयोग सरकार द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन 23.55 प्रतिशत बढ़ जाएगा, जबकि वास्तविक बढ़ोत्तरी मात्र 14.29 प्रतिशत ही है। जीआईएस, एनपीएस आयकर कटौती के बाद वेतन वर्तमान से भी कम हो जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.