प्रभारी सचिव सेठी ने घाटोल के गांवों में परखे चल रहे काम

( 4248 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 10:11

बांसवाड़ा| जिले के प्रभारी सचिव सुदर्शन सेठी ने घाटोल तहसील के रूपजी का खेड़ा में जलसंसाधन विभाग द्वारा 70 लाख में बनवाए निर्माणाधीन टैंक का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
गुरुवार शाम रूपजी का खेड़ा में पाडा माइक्रो स्टोरेज टैंक के निर्माण कार्य का प्रभारी सचिव सेठी ने निरीक्षण कर जलसंसाधन विभाग माही के इंजीनियरों से इसके बारे में तकनीकी जानकारी ली। एक्सईएन जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि टैंक की लंबाई 260 मीटर, पूर्ण भराव क्षमता 1.74 एमसीएफटी, अधिकतम ऊंचाई 7 मीटर, सिंचित क्षेत्र 33.20 एकड़ होगा। औसत वर्षा 60 प्रतिशत होने पर टैंक भर जाएगा। एडीएम एनके कोठारी, बिजली निगम के एसई एमएल मीणा, माही परियोजना एसई कमलाशंकर कलासुआ साथ थे।
सेठी ने घाटोल के हरेगजी का खेड़ा में निर्माणाधीन 132 केवी के जीएसएस के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस 132के.वी. जीएसएस का निर्माण 7 करोड़ की लागत से एवं इससे विद्युत लाइनों के बिछान कार्यों के लिए 17 करोड़ रुपए की स्वीकृत हुई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.