कोल ब्लॉक में अब मनमोहन को गवाह बनाने की याचिका

( 5184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 15 09:11

कोल ब्लॉक में अब मनमोहन को गवाह बनाने की याचिका नई दिल्ली | बहुचर्चित कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आरोपी बनाने की कोशिश विफल होने के बाद अब उन्हें गवाह बनाने के लिए याचिका लगाई गई है। यह याचिका घोटाले से जुड़े एक मामले में आरोपी कंपनी झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (जेआइपीएल) की तरफ से लगाई गई है। कंपनी के डॉयरेक्टर आरएस रुंगता ने विशेष सीबीआइ न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष लगाई याचिका में मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नरायण राव को समन भेजने के लिए अपील की है। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होने के साथ ही घोटाले के वक्त कोयला मंत्री भी थे। रुंगता ने कहा कि मनमोहन सिंह को मामले में गवाह बनाए जाने से उनका पक्ष मजबूत होगा। इन दोनों गवाहों के बयानों से यह साबित हो जाएगा कि उनका कोयला घोटाले में कोई दोष नहीं है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.