दबंगई जारी रही तो कानून के राज का क्या होगा : सुमो

( 1716 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 15 09:11

पटना | पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्भीक होकर बिना किसी हस्तक्षेप के काम करने की नसीहत देते हैं, दूसरी ओर सत्ताधारी विधायकों और उनके समर्थकों द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए थानेदार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डीएसपी को गंगा में फेंकने का दुस्साहस किया जा रहा है। ऐसे में क्या मुख्यमंत्री को सत्ताधारी विधायकों व समर्थकों की दबंगई और उत्पात पर चुप्पी नहीं तोड़नी चाहिए? सुमो ने कहा कि गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के समर्थकों ने जिस तरह से भागलपुर के डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता को बिक्रमशिला सेतु से गंगा में फेंकने का प्रयास किया और बड़हरा (भोजपुर) के राजद विधायक सरोज यादव ने चरपोखरी के थानेदार को जान से मारने की धमकी दी, उसके बाद भी मुख्यमंत्री चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि ऐसे में क्या पुलिस अधिकारी निर्भीक होकर काम कर पाएंगे?
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.