भारत और बांग्लादेश में होगा फाइनल

( 4302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 15 09:11

कोलकाता | बांग्लादेश ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को आठ विकेट से पराजित कर अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताब के लिए शनिवार को उसका सामना भारत से होगा। इससे पहले भारत को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलना है। 1ऑफ स्पिनर सईद सरकार (3/6) और बायें हाथ के स्पिनर सालेह अहमद शावोन गाजी (3/32) ने तीन- तीन विकेट झटके जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम 26.2 ओवर में 99 रन पर ही ढेर हो गई। उसकी तरफ से तारिक स्टेनिकजई ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने इसके बाद 24.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। बांग्लादेश का स्कोर 7.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 29 रन था। इसके बाद कप्तान मेंहदी हसन मिराज (नाबाद 37) और नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 38) ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साङोदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत से उसे बोनस अंक भी मिला। अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। बांग्लादेश नौ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.